पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में विशाल मौन रैली का आयोजन।
SHIKHAR DARPANThursday, January 05, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के जैन समाज की ओर से गुरुवार को शहर में विशाल जुलूस निकाली गई।जो शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ सर्कस मैदान में जाकर के एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।जहां वक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरोध में अपनी अपनी भड़ास निकाली। जिनके बाद जैन समाज के लोगों ने गिरिडीह समाहरणालय जाकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मिलकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।एक विज्ञप्ति सरकार के नाम उपायुक्त को सौंपा।यहां यह बता देगी श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में पिछले कुछ दिनों से देश के कई शहरों में इस तरह की रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन होता आ रहा है। रैली में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल थे।
वक्ताओं ने कहा कि श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक क्षेत्र नहीं धार्मिक क्षेत्र घोषित किया जाए,क्योंकि जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने यहां मोक्ष की प्राप्ति की है। इनके साथ ही अनगिनत कोड़ा-कोड़ी,आचार्य, मुनि,उपाध्याय, श्रावक, श्राविका भी मोक्ष को प्राप्त किए हैं। ऐसे पवित्र स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करना जैन समाज के लिए घातक है।हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि श्री सम्मेद शिखरजी को धार्मिक क्षेत्र घोषित किया जाए,यदि जरूरत पड़ी तो अभी एक मुनि ने अपने प्राणों को त्यागा है यदि जल्द ही सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है।तो हम सभी अपना प्राण त्यागने के लिए तैयार बैठे हैं। मौन रैली में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर सरकार के फैसले का अपने अंदाज में विरोध जताया।शदर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे जहाँ डीएसपी संजय राणा,एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावे अलग अलग चौक में पुलिस जवानों के साथ मस्तैद दिखे।
इस मौन जुलूस में जैन समाज के महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के अलावा जिले के कई गणमान्य लोगों थे जिसमें डॉ गुणवंत सिंह सलूजा, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, मणि सलूजा,भाजपा नेता संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा,भाजपा नेत्री विनिता कुमारी,अभय शाहाबादी,लोजपा नेता राजकुमार राज,अशोक जैन, अंकित जैन, अजय जैन, अरिहंत जैन, शंभू जैन, धीरज जैन, बल्ली जैन, हेमलता सेठी, मंजू जैन, सरोज जैन, विनिता सेठ्ठी समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।