Type Here to Get Search Results !

पीडीएस खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रखंड में पीडीएस खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने और डोर टू स्टेप डिलेवरी एजेंसी के तहत पीडीएस दुकानदारों को मिलने वाला खाद्यान्न का वजन में होने वाले घपला में अंकुश लगाने की मांग की है अन्यथा जनांदोलन की बात कही है।आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम डुमरी को भी दी गई है।आवेदन में युवा कांग्रेस नेता ने लिखा है कि प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों में खाद आपूर्ति विभाग द्वारा दिसंबर का एनएफएस/पीएमजीकेवाई के वितरण में अनियमितता बरती गई है।लिखा है कि एनएफएस/पीएमजीकेवाई के राशन चावल,गेहूं,चीनी किरासन तेल कार्डधारियों को नहीं दिया गया है।वहीं ग्रीन कार्डधारियों को 6 माह जुलाई से दिसंबर 2022 तक का खाद्यान्न नहीं दिया गया।लिखा है कि सरिया एफसीआई गोदाम और पुराना प्रखंड कार्यालय स्थित डोर टू स्टेप डिलेवरी एजेंसी के गोदाम के मिलीभगत से प्रखंड के 50-60 फीसदी पीडीएस दुकानदारों को ही खाद्यान्न देकर शेष खाद्यान्न का बंदरबांट कर दिया जाता है।लिखा है कि गोदाम से भी खाद्यान्न के वजन में गड़बड़झाला किया जाता है।लिखा है कि सरकारी खाद्यान्न को इसरीबाजार के एक दुकान सहित क्षेत्र में स्थित कतिपय दुकानों में खपाया जाता है।लिखा है कि इस बंदरबांट एवं अनियमितता से सरकार की भी बदनामी हो रही है साथ ही लोगों में भारी आक्रोश है।उचित जांच पड़़ताल कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.