राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय पीरटांड़ में स्कूली छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख सविता टुडू, पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, उपस्थित हो कर स्कूली छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया । बच्चों के बीच कंबल वितरण होने से बच्चों में खुशी की झलक दिखाई दी, वहीं वीडियो ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच कंबल वितरण होने से इन्हें ठंड से बचने में काफी राहत मिलेगी। कंबल वितरण कार्यक्रम में संबंधित पदाधिकारी एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।