निमियाघाट पुलिस ने जब्त की अवैध कोयला,दो पर केस दर्ज।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 21, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
निमियाघाट पुलिस ने गुरूवार की रात टेंगराखुर्द पंचायत स्थित बालेडीह गांव के समीप तस्करी के लिए जमाकर रखा पांच टन कोयला बरामद किया।बाद में बरामद कोयला को पुलिस जब्त कर ट्रैक्टर से थाना ले गयी।बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालेडीह जंगल में कोयला तस्कर द्वारा नावाडीह व बेरमो के अवैध कोयला खदानों से चोरी कर बाइक से ढोये जा रहे कोयला को तस्करी के लिये जमा किया गया है।सूचना पर थाना प्रभारी साधन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जब उक्त स्थान पर छापेमारी की तो लगभग 100 बोरी कोयला बरामद किया।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध कोयला जमा कर रखा गया था।परंतु छापेमारी की सूचना लिक होने के कारण तस्करों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही कई सौ बोरी कोयला हटा लिया था।पुलिस ने इस मामले में सुल्तान दाढ़ी और खेटू महतो को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।ज्ञात हो कि इन दिनों प्रखण्ड केबाराडीह,विराजपुर,फुलवार,भरखर,खेचगड्डी,पटरियाटांड़ सहित कई स्थानों में कोयला तस्करों द्वारा अवैध कोल डिपो खोलकर कोयले की तस्करी की जा रही है जिसपर भी लगाम लगाना अति आवश्यक है ताकि राष्ट्रीय संपत्ति का लूट बंद हो सके।