Type Here to Get Search Results !

गरीब किसान के घर हुई अगलगी में एक लाख का नुकसान, माले नेता ने जायजा लेकर मांगा मुआवजा।

बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।

बीती रात बेंगाबाद प्रखंड के बुढ़ियाढाको गांव में एक गरीब किसान भातु महतो के घर हुई भीषण अगलगी की घटना में उसका करीब 1 लाख रुपए का बिचाली और चावल बुरी तरह जलकर खाक हो गया। गांव वालों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। जानकारी मिलते ही माले नेता राजेश यादव तथा स्थानीय समाजसेवी बाली यादव ने इसकी सूचना देकर दमकल की टीम को बुलाया, जिसके बाद रात्रि लगभग 12:00 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस बीच किसान का बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था। आज सुबह माले नेता ने बुढ़ियाढाको गांव जाकर अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन से उनके लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि, इस तरह के मामलों में पीड़ित परिवार को तुरंत ही मुआवजे की जरूरत होती है। लेकिन, मौजूदा व्यवस्था के तहत मुआवजे की प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी होती है कि, राहत मिलना कठिन हो जाता है। इस व्यवस्था में पर्याप्त सुधार करने की जरूरत है।मौके पर मुख्य रूप से माले के पंचायत प्रभारी शंकर यादव, ग्राम कमिटी के सचिव मल्लू यादव, हरिहर यादव, जगदीश महतो, परमेश्वर यादव, रंजन यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.