पिछले दिनों मकर संक्रांति मेला देखने आई बोकारो की महिला की मौत पारसनाथ पर्वत पर हो गई थी, जिसके परिवार को पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति की और से सहायता राशि दी गई है । पारसनाथ पर्वत पर दर्शन करने दिनांक 14/01/2023 को बोकारो से आई महिला गीता देवी जिनका पारसनाथ पर्वत पर वंदना के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था उनके परिवार को रविवार को पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन की और से बोकारो जिला के गांगजोरी पंचायत , ग्राम बिरसाडाम, टोला - जादगोडी जाकर उनके परिवार से मिलकर राशन एवं सहायता राशि उपलब्ध कराई।मृत गीता देवी के परिवार को ढाढस भी बंधाया गया । एवं आर्थिक तंगी को देखते हुए श्रार्द कर्म हेतु सामान एवं सहायता राशि दी गई । उनके परिवार से मिलने गए लोगों में स्थानीय वार्ड सदस्य, पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति के सदस्य ,स्थानीय शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।