बिरनी में बीते दिनों चोरी को लेकर पुलिस की सर दर्दी बढ़ी हुई थी। चोरी को लेकर अनुमण्डल पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसको लेकर बिरनी पुलिस की बड़ी सफलता की हाथ लगी है। बता दे कि बीते दिन से बिरनी में चोरो ने चोरी की घटना को जबरदस्त तरीके से अंजाम दे रहा था।जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डी एस पी एवम पुलिस इंस्पेक्टर ने छापेमारी दल का गठन किया था। बीते रविवार को बिरनी पुलिस ने टिकोडीह से दो संदिग्ध छोटको पासी विनोद पासी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दिया जिसमें दोनों ने बताया कि उसके एक समूह में छः लोग शामिल थे।उन्होंने देवरी और बिरनी के कई गांवों को चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने ने बताया कि पिंडरशोत निवासी सुनील स्वर्णकार के जेवर दुकान में बर्तन बेचा जा रहा था।साथ ही बिरनी पुलिस सुनील स्वर्णकार को भी गिरफ्तार कर लिया।तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया,इसके अलावा बिरनी पुलिस ने चोरी के जेवर,बर्तन, एवम कपड़ा भी बरामद किया है, डी एस पी नोशाद आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों बिरनी में चोरी की घटना का मामला रोज दिन आ रहा था। जिसके लेकर गिरीडीह पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देश के अनुसार चोरो के उद्भेदन के खिलाफ टीम गठित करकर छापेमारी किया जा रहा था।जो बीते रविवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया इधर बिरनी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले को जानकारी दिया।इधर डी एस पी नोशाद आलम ने कहा कि दोनो अभियुक्तों के खिलाफ बिरनी के अलावा हीरोडीह देवरी धनवार जमुआ और गिरिडीह नगर में कई कांडो में जेल जा चुका है। वही तीनो के लिए छापेमारी जारी है,जल्दी भी फरार अज्ञात चोरो को गिरफ्तार किया जाएगा।