माँ भारती के सच्चे सपूत औऱ महान देशभक्त थे सुभाष चंद्र बोस:- केशव।
SHIKHAR DARPANMonday, January 23, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोमवार को गिरिडीह ज़िले अंतर्गत पीरटांड प्रखंड के खुखरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने अपने आवासीय कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया । इस अवसर पर कई लोगो ने सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खुखरा पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी बबलू मंडल तथा संचालन आशीष मंडल ने किया। वहीं केशव पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने पूरे विश्व में भारत का स्वर्णिम परचम लहराया ओर भारत की आजादी में एक अहम भूमिका निभाई। साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी आज के वर्तमान युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू मंडल, रोहित मंडल, आशीष मंडल, विकाश पाठक,सचिन कुमार,कपिल मंडल आदि लोग उपस्थित थे।