Type Here to Get Search Results !

सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती के शुभ अवसर पर कम्बल वितरण।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती के  शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के द्वारा गोद लिए गांव योगीटांड़ में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा अति वृद्ध महिला एवं पुरुषों के बीच कुल 110 कंबल का वितरण किया गया इसका मुख्य उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वृद्ध वासियों को सीतलहरी से बचाना है।इस कार्यक्रम का अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि योगीटांड़ पूर्व मुखिया राजकुमार भूईया , महाविद्यालय के उपनिदेशक आकाश परमहंस सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित के साथ किया गया।यहां विद्यालय के उपनिदेशक आकाश परमहंस सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा इस तरह से सामाजिक सहयोग आगे भी चलता रहेगा। जिस से गिरिडीह शहर के आस-पास के गांव में सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान हो सके  । महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि डॉ अनुज कुमार ने कहा कि भारत गांवों का देश है गांव के विकास से ही सबका विकास निर्भर है।इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कौशल राज ,डॉ. ओम प्रकाश राय, प्रोफेसर राजकिशोर प्रसाद, प्रोफेसर पोरस कुमार, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार, डॉ शमा परवीन, उदय कुमार, राजेश कुमार, शुभम बरनवाल, अंजली गुप्ता, मेघा, मिंकल, राखी इत्यादि लोग सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.