मधुबन पंचायत के विरनगड्डा ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रागंण मे मंगलवार को पांच वर्ष से कम बच्चीयों को कन्या पूजन व सम्मान किया गया।केन्द्र की सेविका ममता सिन्हा ने बताया की जिला से प्राप्त निर्देश के अनुसार केन्द्र के पोषक क्षेत्र की पांच वर्ष से नीचे उम्र की बच्चीयों का कन्या पूजन किया गया।
एवम बच्चीयों को सम्मान कर मिठ्ठा भोजन एवम फल देकर भोजन कराया गया।एवम बच्चीयों को चुनरी उढाकर केन्द्र से विदाई किया गया।वही केन्द्र परिसर मे फलदार व हवादार वृक्षारोपण भी किया गया है।मौके पर मुख्य रूप से सहायीका उर्मिला देवी,शिल्पी देवी आदि लोग उपस्थित थी।