विश्व हिंदू परिषद पालगंज के द्वारा चबूतरा का निर्माण।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 12, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज ग्राम के दुर्गामंडा के समिप विश्व हिंदू परिषद पालगंज के द्वारा माता बेलभरनी पूजन के शुभअवसर पर एक चबूतरा का निर्माण व सौंदर्यकरण का कार्य किया गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रशांत तिवारी ने बताया कि हम सभी अपने निजी मद एवम श्रमदान देकर निर्माण किया है।
और हमलोगो का एक हि मकसद है अपने सनातन धर्म को रक्षा करना,आगे बढ़ाना है।इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता सेवा और समर्पण भाव से लगे हुए हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल रवानी,भोला साव, मयंक वर्णवाल, पंकज साव,पंचम सिंह, प्रदुमन सिंह, रोहित सिंह, अशोक साव, जानकी मल्लाह, लखी सिंह,सोनू साव, पिंकू सिंह, संजय मल्लाह, छोटी मल्लाह, मनोज मल्लाह,विशाल सिंह, चन्द्रकांत साव,राहुल सोनी, पिंटू कुमार राय सहित दर्जनों युवाओं उपस्थित थे।