मुखिया को मिला जान से मारने का धमकी,बेंगाबाद थाना में दिया आवेदन ।
SHIKHAR DARPANMonday, October 11, 2021
1
बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह से सटे भण्डारीडीह पंचायत की मुखिया रीना कुमारी ने उसी पंचायत के राजू यादव पर बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है ।उन्होंने बताया कि वह 8 तारीख के शाम को दुर्गा पूजा को लेकर गांव के लोगों के साथ मीटिंग कर रही थी तो उसी टाइम राजू यादव वहां
अपने कुछ गुर्गों के साथ पहुंच अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दिया और मुखिया रीना देवी और उसके पति राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि बीच-बचाव करने आये मेरे ससुर के साथ भी मारपीट की तथा जाते-जाते पंचायत चुनाव से पूर्व जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से मुखिया रीना कुमारी और उनका परिवार काफी डरा हुआ है उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
Fake news
ReplyDelete