उपायुक्त से भी की गई बात, सकारात्मक कार्रवाई का मिला आश्वासन।
SHIKHAR DARPANMonday, October 11, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
भाकपा माले की एक जिला स्तरीय टीम, जिसमें जिला सचिव पूरन महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राजेश यादव, उस्मान अंसारी, अशोक पासवान, राजेश सिन्हा जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, प्रीति भास्कर, उज्जवल साव निशान्त भास्कर आदि शामिल थे, ने आज डीएफओ से मुलाकात कर भेलवाघाटी देवरी में पिछले दिनों दो दलित परिवारों का घर गिराए जाने के मामले पर बातचीत की तथा उन्हें वन भूमि का पट्टा निर्गत कर पुनः उनका मकान बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की। इस बाबत पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि, दशकों से दोनों दलित परिवार वन भूमि की जमीन पर अपना आशियाना बना कर रह रहे थे। जमीन का पर्चा सरकार द्वारा निर्गत करने के अलावे प्रधानमंत्री आवास भी सरकार ने ही बनवाया था। वैसे, इंसानियत के नाते भी इस तरह से गरीबों के घर उजाड़ देना कहीं से उचित नहीं है।
शीघ्र ही दोनों परिवारों के लिए जमीन एवं आवास उपलब्ध कराने की जरूरत है।पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि, उनकी पार्टी इस तरह से गरीबों को उजाड़ दिए जाने के खिलाफ है। इसलिए तत्काल वन विभाग तथा जिला प्रशासन मिलकर उन्हें पुनः बसाने के लिए जमीन तथा आवास उपलब्ध कराने की गारंटी करे, नहीं तो हमारे लिए आंदोलन का रास्ता खुला है।इधर, माले के गिरिडीह जिला सचिव सह अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता पूरन महतो ने भी उजाड़े गए परिवारों को पुनर्वासित नहीं जाने की स्थिति में माले तथा अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से बड़े आंदोलन की बात कही।डीएफओ से मुलाकात के बाद माले विधायक ने जिले के उपायुक्त से भी इस मसले पर बात की। विधायक श्री सिंह ने कहा कि, पूर्व में भी जिला मुख्यालय में आयोजित 'दिशा' की बैठक में उन्होंने इस मसले को उठाया था। और आज भी डीएफओ तथा उपायुक्त के द्वारा पीड़ित परिवार के लिए सकारात्मक सहयोग की बात कही गई है।मुलाकात के दौरान माले की टीम के साथ पीड़ित परिवार के लोग भी शामिल थे।