भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पीरटांड़ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 05, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पीरटांड़ द्वारा शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चिरकी स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को चिरकी स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी मनोज पाण्डेय उपस्थित थे । मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जल, जंगल,जमीन की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है । बिगड़ते पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए,समय पर वर्षा के लिए,अच्छे खेती के लिए पौधरोपण जरूरी है । पेड़ पुत्र के समान भावना से किसी भी उत्सव को सफल बनाने हेतु लोग एक पौधा अवश्य लगाएं । कार्यक्रम में श्याम प्रसाद, बबलू साव,राम नारायण सिंह, सुमित कुमार, मुकेश मंडल सहित कई लोग शामिल थे ।