कोविड वैक्शिनेशन ड्राइव के तहत डीसी पहुंचे खरपोका ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 05, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता
पीरटांड़ प्रखंड में वैक्सीनेशन को गति देने हेतु जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत पीरटांड़ प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका एवं दोंदोंसिमर गांव पहुंचे । जहां उन्होंने कॉविड 19 के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया । और कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन अति जरूरी है । वैक्सीन नहीं लेने से कोरोना को समाप्त नहीं किया जा सकता है । और वैक्सीन से कोई हानि नहीं है । यहां यह बता दें कि वैक्सीन के प्रति गांव में लोग गलत नजरिया रख रहे हैं लोगों का कहना है कि वैक्सीन लेने से लोग मर जाएंगे ग्रामीणों को समझाते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह वैक्सीन अति जरूरी है लोगों के अंदर जागरूकता फैलानी होगी उपायुक्त ने कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं लेंगे उनका सरकारी लाभ से नाम हटा दिया जायेगा । खरपोका निवासी और पीरटांड़ प्रखंड के उप प्रमुख सजा उद्दीन अंसारी ने उपायुक्त को विश्वास दिलाया है कि एक सप्ताह के अंदर सारे लोग वैक्सीन ले लेंगे ।
घर घर जाकर जागरूकता फैलानी होगी । खरपोका के बाद उपायुक्त दोंदोंसिमर भी गये जहां जनजातियों की संख्या अधिक है वहां लोगों को समझाया बुझाया गया । यहां यह बता दें कि खरपोका में लगभग 7000 मुस्लिम आबादी निवास करती है उपायुक्त के साथ सीएस सिद्धार्थ सान्याल पीरटांड़ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार डीपीएम प्रतिमा कुमारी बीपीएम सरिता कुमारी प्रमुख सिकंदर है हेब्रम बीडीओ नीरज कुमार सहित कई लोग शामिल थे । इधर बीडीओ नीरज कुमार आदि लोगों ने पालगंज के करपरदारडीह में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन ले सकें । शनिवार को 45 से ऊपर के लोगों को पीरटांड़ के गोबरंधा, सिमरकोढी, खुखरा , खरपोका, पालगंज मधुबन चिरकी आदि गांव में टीकाकरण किया गया जिसमें एमपीडब्ल्यू एएनएम पंचायत सचिव जनसेवक आदि लोग भाग लिए ।