पर्यावण दिवस पर जंगल की हुई कटाई , वन कर्मियों ने एक ट्रैक्टर हरा सखुआ का लकड़ी जब्त किया ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 05, 2021
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोग अपने अपने घरों के पास पौधा लगाकर उसे बचाने का शपथ ले रहे है । वही दूसरी तरफ वन विभाग के लापरवाही के कारण जमकर रात दिन जंगल की कटाई कर इट पकाने हेतु भट्ठे में लगाया जा रहा है , कुछ लोग मोटी लकड़ी को रातो रात अन्य प्रखंडो के आरा मिल को बिक्री कर रहे है घर मे लाकर रख रहे है ऐसा ही एक मामला शनिवार को तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत गड़कुरा पंचायत के भूराई गाव से प्रकाश में आया है । गांवां गिरिडिह मुख्य मार्ग स्थित भूराई गाव के लोग सुबह भूराई जंगल से काटकर अपने अपने घरों में कोई झाड़ी में तो कोई खेत मे छिपाकर रखे थे । सूचना पाकर तिसरी के वन उपवन पदाधिकारी पवन कुमार बिश्वकर्मा ,
अशोक कुमार यादव,रवीश कुमार भूराई गाव पहुच कर करीब एक दर्जन से अधिक घरों के पिछवाड़े से एक ट्रैक्टर सखुआ का 3 से 4 इंच मोटा लकड़ी जब्त किया और वन कार्यालय रखा । वन उपवन पदाधिकारी पवन कुमार बिश्वकर्मा ने कहा जिन घरों के सामने अथवा पिछवाड़े से लकड़ी जब्त हुआ उन सभी का नाम अंकित किया गया है सभी के बिरुद्ध जंगल उजाड़ने के आरोप में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भूराई के लोग रोज हरा वृक्ष काटकर घर के पीछे और खेतों में झाड़ी में छिपा कर रखे हुए है । सूचना के अनुसार स्थल पहुचने पर सूचक का कथन सत्य पाया । इस सम्बंध में गांवां वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया गांवां रेंज के सभी वन उपवन पदाधिकारी और वन पाल को निर्देश दिया गया है कि जंगल को उजाड़ने वाले कोई भी हो उसे चिन्हित कर कार्रवाई करे ।