नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में रविवार दोपहर सवा तीन बजे के आसपास वज्रपात की हुई एक दर्दनाक घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी है। इस घटना में पोखरिया निवासी मो साकिर अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र सबीर एवं इसी गाँव के मो सफार के 13 वर्षीय पुत्र सफर की मौत हो गई है। इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। घटना के सम्बंध में मो ताहिर ने बताया की दोनों ही बच्चे अपने घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली चमकने और झटके से वे दोनो दरवाजे पर ही गिर गया।आनन-फानन में घर वालो ने उनदोनों को सीएचसी नारायणपुर में भर्ती करवाने हेतु लाया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।