जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित शाश्र्वत तीर्थराज के पावनधरा में श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी कोठी मे विराजमान गणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंध के चरणों में श्रीफल। भेंटकर भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखर चंद जी पहाड़िया मुंबई, पूर्वांचल दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल जी सेठी औरंगाबाद, महामंत्री प्रभात कुमार जी सेठी गिरिडीह, ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चरणों में स्त्री फल अर्पित करते हुए निवेदन किया कि आगामी चातुर्मास मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन विश्व पंथी कोठी में करें । कार्यक्रम में पवन कुमार विष्णु कुमार राजेश सेठी सरिया आदि लोग शामिल थे । यहां यह बता दें कि विशुद्ध सागर जी महाराज से निवेदन करने के लिए प्रत्येक दिन देश के कोने कोने से लोग मधुबन स्थित तेरापंथी कोटी पहुंच रहे हैं जहां उनसे अपने-अपने जगहों में चातुर्मास करने का निवेदन किया जा रहा है ।