जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेताम्बर सोसायटी सांवलिया पार्श्वनाथ मंदिर मे अठारह अभिषेक महापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रतिमाओं का प्रक्षाल पूजा कर शांति स्नात्र पाठ कर महापूजन का कार्य कर प्रभुजी की आरती उतारी गई। मुलनायक प्रभु का अंगरचना व आंगी भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक बैगानी, संजीव पाण्डेय, अनील दुगड, ए० लुणीया,प्रशांत सराक,एस०बच्छावत,मनोज श्रीवास्तव, भोला श्रीवास्तव, बलिराम सिंह, शोभा महतो,आदि लोग शामिल थे।