पीरटांड़ प्रखंड ,खुखरा थाना,हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुडको पंचायत के उमवि मंझलाडीह मे कुरमी/कुडमी समाज के लोगों के द्बारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चमन महतो ने की।वही कार्यक्रम का संचालन बैधनाथ महतो ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बतौर धनेश्वर विधार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने समाज मे फैले कुरूतीयों को खत्म करने, दहेज प्रथा को हटाने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भगतराम महतो,जगदीश महतो,देवीदयाल महतो,जीवन महतो,गणेश महतो,मोहन महतो आदि लोग शामिल थे।