06 मार्च से 31 मार्च तक बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली शिविर का आयोजन ।
SHIKHAR DARPANFriday, March 05, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवो मे अगामी 06 मार्च से 31 मार्च तक बिजली विभाग की ओर से बिजली बील बकाया राशि का राजस्व वसूली शिशिर का आयोजन किया गया है।विध्धुत विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी स्वरूप कुमार बक्सी ने बताया की बिजली बील का बकाया बहूत दिनों से चला आ रहा है।जिसका बसूली के लिए गांव-गांव मे कैम्प लगाकर बसूली करने का निर्णय लिया गया है।ततपश्चात अगर बिजली बील का भुगतान नहीं किया गया तो वाध्य होकर डीस्कनेशन कर दिया जाएगा।बक्सी ने बताया की अगामी 06 मार्च को कठवारा मे कैम्प का शुरूआत किया जाएगा।वही कैम्प का समापन 31 मार्च को मधुवन मे करने के उपरांत समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।विध्धूत विभाग के अनुमंडलाधिकारी बक्सी ने बताया की राजस्व वसूली कैम्प प्रखंड के कठवारा,दुधनीयां,पीपराडीह, खरपोका, पालगंज, धाटाडीह, पर्वतपूर,चिरकी,खुखरा,धावाटांड, कठवारा, दुधनीयां पूर्वी,हरलाडीह, मांझीडीह, बरीयारपूर,बांध, कुम्हरलालौ,जोभी,एवम मधुवन मे शिविर लगाने की सुचना व प्रचार- प्रसार किया जा चुका है।उन्होंने बताया की सभी शिशिर मे अधिकारियों के अलावे गांवो मे नियुक्त उर्जा मित्र सामिल होगे।साथ ही साथ वुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया की पीरटांड़ प्रखंड के गांंवो मे लगातार 26 दिनो का शिविर लगाने की तैयारी किया जा चुका है।और सभी 21 गांव जहाँ पर शिशिर लगाने का निर्णय लिया गया है।वहां पर शिविर का नोटिस तथा समय व दिन चिपकाया गया है।