श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा के मुख्य मन्दिर के दर्शन सोमवार दिनाँक 26 अक्टूबर से फिलहाल निम्नांकित शर्तों के साथ प्रातः 9 बजे से दोपहर 4.30 तक खोले जा रहे हैं। 1. मंदिरजी के दर्शन करवाने के पूर्ण अधिकार प्रबंध समिति के सुरक्षित हैं। 2. दर्शनों के लिए वे ही व्यक्ति पधारें जिनके किसी प्रकार का कोई बुखार व जुखाम आदि न हो अन्यथा उन्हें रोका जा सकता है। 3. पधारने वाले व्यक्ति पूरे समय मास्क अवश्य लगावें तथा हाथ धोने व सेनीटाइज करने के पश्चात ही मंदिर जी प्रवेश करें । 4. दर्शन करवाने के लिए मानस्तम्भ के पास से ही गोले बनाये गए हैं । एक एक करके दर्शन करने जावें और आगे बढ़ते रहें व अपनी जगह तुरन्त छोड़ दें ताकि पीछे वाले व्यक्ति भी दर्शन कर सकें। 5. अभी मात्र दर्शन करने की ही व्यवस्था है। मूल नायक प्रतिमाजी सहित सभी प्रतिमाओं के अभिषेक शांतिधारा आदि मात्र पुजारी ही पूर्ववत करेंगे, मंदिरजी में बैठने की, पूजा करने की, आरती करने की, स्वाध्याय करने आदि की कोई कार्यवाही न करें । 6. यदि कोई दर्शनार्थी पूजा या आरती करना चाहें तो खड्गासन प्रतिमाजी के सामने कर सकेंगे। 7. मंदिरजी में प्रवेश के बाद से ही किसी भी चीज को या दीवारों को न छुए। 8. कटला परिसर में निर्धारित स्थान के अलावा, कहीं भी न तो थूकें न नाक साफ करें तथा सफाई बनाये रखें।