विश्व हिंदू परिषद डुमरी प्रखंड के द्वारा श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी में किया गया शस्त्र पूजन।
SHIKHAR DARPANMonday, October 26, 2020
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद डुमरी प्रखंड गिरीडीह के द्वारा श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी ईसरी बाजार में डुमरी, को शस्त्र पूजन किया गया।जिसमें ब्राह्मण एवं विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता के द्वारा विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया और धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया।इस पूजन में विहिप गिरीडीह जिला कार्यकारी अध्यछ राम किशोर शरण जी,बजरंगदल डुमरी प्रखंड के संयोजक अजय रजक जी,रासुना पंचायत विहिप अध्यछ सहदेव साव जी, बजरंगदल संयोजक डेगलाल जी,तुलसी पंडित जी,कामेश्वर पंडित जी,रंजीत पंडित जी, शंकर जी सहित विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।