Type Here to Get Search Results !

पाण्डेयडीह में दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ।

 मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।

पीरटांड़ प्रखंड, बांध पंचायत, नावाडीह -पाण्डेडीह के फुटबॉल मैदान मे पी०वाई० एस०कल्ब का दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 एवम 31 अक्टुबर को किया जा रहा है।जिसका व्यापक रूप से पूरे गांव गांव व टोले मे प्रचार प्रसार किया जा रहा है। दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन की तैयारी जोरो पर है । यह जानकारी टुर्नामेंट के अध्यक्ष राजन मूर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी,उन्होंने बताया की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार 16 टीमों ने अपना-अपना नमांकन करा लिया है। नामांकरण के अनुसार सभी टीमो का बंटवारा भी कर दिया गया है।टुर्नामेंट का पहला मैच सुंदर पहाडी वनाम पहाडपुर के बीच खेला जाएगा।मैच का शुभारंभ गिरिडीह के विधायक सुदिप्य कुमार सोनू के हाथो करवाया जाएगा।अध्यक्ष मुर्मू ने बताया की जो सोलह टीमे नामांकरण कराया है।उसमे सुंदर पहाडी,पहाडपूर,वेकटपूर,महुवाटांड,ढीढाडीह, भारतीचलकरी, डुमरी,हरलाडीह, कढवारी,धावाटांड, जबरदाहा,चिरकीडीह,बदरो,नावाडीह, बदगांवा,एवम निचितपूर आदि टीमो का नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.