जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटि त्रियोग आश्रम के प्रागंण मे जैनाचार्य संभव सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवम योग श्रवणी पुनित चैतन्यमति माता की सानिध्य मे दस दिवसीय 1008 जिन सहस्त्रनाम महामंडल विधान सह विश्व शांति महायज्ञ का समापन हवन के साथ मंगलवार को किया गया।यह जानकारी प्रदीप भैयाजी जैन ने दिया।उन्होंने बताया की कार्यक्रम 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था।कार्यक्रम पूरे विधि विधान से प्रारंभ किया गया।वहीं कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश से आए संगीतमंडली राजीव कुमार जैन एण्ड पार्टी के द्धारा भक्ति संगीत का प्रस्तुति किया गया।
जैन ने बताया की कार्यक्रम पूरे युटूयुब व जुम के साथ जोड कर हजारों श्रद्धालु भक्ति भावना में भाग लिया । जैन ने बताया की माता जी के देखरेख मे चल रहे दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डांडिया का भक्ति संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम पुरस्कार हुकमचन्द मधु बज इन्दोर,द्धितीय पुरस्कार प्रकाश चन्द्र शोभा देवी जैन ओरंगाबाद महाराष्ट्र, एवम तृतीया पुरस्कार नीलम जैन हैदराबाद को दिया गया।सभी विजेताओं को धार्मिक ग्रंथ व धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदीप जैन,मनोज जैन,अतुल जैन,नरेश सेठी,विनीता काला,रेखा सोगानी, सीमपल जैन,ललिता सेठी,कमल गंगवाल, किरण गंगवाल, मणीष जैन,बिक्की जैन आदि लोग उपस्थित थे।