Type Here to Get Search Results !

युवक का शव उसके ससुराल के ठीक बगल के कुएं से मिला है।

गिरिडीह,शिखर दर्पण समाचार।

गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के भरकट्टा गांव में एक कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है।युवक का शव उसके ससुराल के ठीक बगल के कुएं से मिला है, जिससे इलाके में सनसनी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेक दिया है।स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना मुफस्सिल थाना को कर दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने बेटे के छ्ठी में रविवार को ससुराल आया हुआ था।मामले पर मृतक की पत्नी आरती देवी ने बताया कि रविवार को छठियारी में उनके पति यहां आये हुए थे। सोमवार को उसने मुर्गा खाने की इच्छा जाहिर की और मुर्गा लेकर भी आये बाद में गांव के दो युवक रवि और विशाल के साथ शराब पीने चले गए।देर रात को जब घर लौटे तो वह नशे में धुत्त थे।बह में उनकी लाश घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में मिली।मृतक के चाचा गुल्लू महतो का कहना है कि उसके भतीजे रंजीत की हत्या की गयी।गुल्लू ने हत्या का आरोप मृतक के ससुरालवालों पर ही लगाया है।सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.