मधुवन के हटियाटांड मैदान मे गायक किशोर कुमार का 33 वां पुण्य तिथि पूरे सम्मान के साथ मधुवन बाजार सेवा समिति की ओर से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रीतेष कुमार मंदिरवार ने किया।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने शोशल डीस्टेंस का पालन करते हुए पूरे विधिविधान के साथ किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंदिरवार ने बताया की गायक किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मे हुवा था।उनका उप नाम अभास कुमार गांगुली था।उनकी शुरिली अवाज को भुजाया नहीं जा सकता है।वे फिल्मी दुनियां मे एक से बढ के एक गीत गया । वे आज भी सबो के दिल मे बसे है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि भेंट किया।एवम दो मीनट का मौनधारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अभिषेक सिन्हा, विधाभुषण मिश्रा,पिन्कु साव,गौतम श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, दीलिप सिंह,नगेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, संदीप चौरसिया, दीलिप मुंडा,आदि लोग उपस्थित थे।