मधुबन सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों मे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूरे धूमधाम एवम पूरे हर्षोल्लास के साथ सोमवार को पूरे विधिविधान के साथ किया गया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा कमिटि के अध्यक्षों ने बताया की मां दुर्गा की पूजा अर्चना सरकार के नियमो के अनुसार किया गया।एवम प्रशासन के द्धारा बताए गए नियमों के अनुसार पूजा कर प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया।गौरतलब हो की पीरटांड़ प्रखंड मे मधुवन, के अलावे चिरकी, पालगंज, विशनपुर,हरलाडीह, कुडको, खुखरा गांवो में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाता है,जिसका विसर्जन सोमवार को किया गया।बताया की पूरे पीरटांड़ प्रखंड के सभी पांचों फीडर मे बिजली विभाग के कर्मचारी पूरे शक्ति के साथ विध्धुत आपूर्ति किया।पूरे प्रखंड मे बिजली की आपूर्ति बहुत अच्छा से हुवा। मौके पर बिजली एक दिन भी नहीं गई । शासन प्रशासन का सहयोग भी अच्छा रहा ।