Type Here to Get Search Results !

कोयला निकालने के साथ-साथ पोषक क्षेत्र का विकास भी करे सीसीएल- माले।

गिरिडीह ।

बनियाडीह- कबरीबाद रोड के वर्षों से टूटे पुल को तत्काल की बनाने की मांग।

सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य सड़क स्थित शिव मंदिर के पास का महत्वपूर्ण पुल के कई वर्षों से टूटे रहने के कारण सीसीएल के साथ-साथ आसपास के हजारों लोगों को ट्रांसपोर्टिंग तथा आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए 'कोल माइंस वर्कर्स यूनियन' एवं भाकपा माले ने तत्काल इसका जीर्णोद्धार/पुनर्निर्माण करने की मांग 'एरिया जीएम से की है।स्थानीय लोगों की शिकायतों पर मंगलवार को कोल माइंस वर्कर्स यूनियन' सह भाकपा माले नेता राजेश कुमार तथा राजेश सिन्हा ने उक्त पुल का दौरा किया तथा इसे सीसीएल की गंभीर लापरवाही बताते हुए जनहित में तत्काल इसका निर्माण करने की मांग की।

नेताद्वय ने कहा कि पोषक क्षेत्र में आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी सीसीएल की है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पुल का इतने वर्षों तक टूटा रह जाना सीसीएल प्रबंधन की सरासर लापरवाही को बयां करता है। सीसीएल इस इलाके से सिर्फ कोयला निकालने तक ही मतलब रखे और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से मुकर जाए, ऐसा हरगिज चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस सवाल पर लोगों से एकजुट होने की भी अपील की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.