मजदूरों को धन्यवाद देकर परियोजना अधिकारी से मिले संयुक्त मोर्चा में शामिल यूनियनों के नेता।
SHIKHAR DARPANTuesday, July 14, 2020
0
गिरिडीह ।
कोयला श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को सीसीएल गिरिडीह एरिया में हड़ताल सफल होने पर कबरीबाद तथा जीएम कार्यालय में कोयला कर्मियों से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया।मंगलवार सुबह कबरीबाद माइंस तथा बाद में जीएम कार्यालय में काम करने वाले कोयला मजदूरों तथा कर्मियों से मिलकर यूनियन नेताओं ने एक तरफ जहां 2, 3 एवं 4 जुलाई की सफल हड़ताल के लिए साधुवाद दिया वहीं यह भी कहा कि लड़ाई अभी जारी है, इसलिए वे भी कमर कस कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ खड़े रहें।
यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार एक-एक कर सभी सेक्टरों को पूंजी पतियों के हवाले कर देना चाहती है। सरकार की यह नीति मजदूरों तथा देश के लिए पूरी तरह से खिलाफ है।पीओ से मिले यूनियन नेता बाद में मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीओ से मुलाकात कर कई सवालों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया, जिसमें मुख्य रुप से नियम विरुद्ध तरीके से एक ही जगह वर्षों से जमे कुछ कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग भी शामिल है।मजदूरों के बीच धन्यवाद ज्ञापन तथा पीओ से मिलने वालों में एन. पी. सिंह बुल्लू, देव शंकर मिश्र, राजेश कुमार, तेजलाल मंडल, राजेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, शिवाजी सिंह, दिलीप मंडल, अशोक मंडल, जीवलाल बेलदार, अमित यादव, बालकृष्ण यादव, जगदीश साहू समेत अन्य कोयला कर्मी मौजूद थे।