Type Here to Get Search Results !

मधुबन में वनाधिकार ग्राम समिति की बैठक ।

मधुबन,संवाददाता। 

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल  मधुवन पंचायत के खपैयवेडा ग्राम मे वनाधिकार ग्राम समिति की एक बैठक मंगलवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खपैयवेडा के प्रागंण मे किया गया।जिसकी अध्यक्षता सोहादी वास्के वार्ड सदस्य ने की । बैठक मे उपस्थित लोगों ने पारसनाथ रेलवे स्टेशन से गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक होने वाला रेल लाईन के कार्य के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया।एवम पारसनाथ रेलवे स्टेशन से गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक रेल लाईन ले जाने के दौरान मधुवन पंचायत के जयनगर,सिंहपूर, खपैयवेडा, विरनगड्डा, मौजपूर, सहीत अनेकों गांवो मे रेलवे लाईन बिछाऐ जाने मे जंगलों की होने वाली कटाई के लिए निर्णय लिया कि यह कार्य बहुत ही उपयोगी है जिस कारण अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जा सकता है । वनाधिकार ग्राम समिति ने इसके लिए रेलवे विभाग एवम उपायुक्त गिरिडीह को अनापत्ति प्रमाण निर्गत किया ।बैठक मे मुख्य रूप से निर्मल तुरी मुखिया, राम नरेश सिंह सीआईए सह कर्मचारी, हेमलाल टुडू,सुनील मरांडी,सोनाराम मरांडी,बिनोद मरांडी,बडकी देवी,पुष्पा सोरेन, सहीत दर्जनों लोग शामिल थे।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. मधुबन के चारों तरफ के पंचायत मुखिया भाइयों एवं सम्मानित सदस्यों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं कि आप लोगों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा की। विगत 25 वर्षों से पत्राचार के बाद इस लाइन की स्वीकृति हुई और मार्च 2018 में सांसद महोदय एवं विधायक जी ने डीआरएम के साथ पारसनाथ स्टेशन पर विधिवत इस लाइन का शिलान्यास किया। इस लाइन के मुख्यालय गिरिडीह से जुड़ने से समस्त क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और इस क्षेत्र का बोध गया सर्किट की तरह विकास किया जा सकता है ।आशा है, हर मौके पर इस अति महत्वपूर्ण रेल योजना में आप सबों का सहयोग मिलेगा। आपका ही विश्वासी- कमल जैन विनायक हजारीबाग

    ReplyDelete