पीरटांड़ के ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।हाथियों का झुंड गिरिडीह के विभिन्न प्रखंडों में लगातार उत्पात मचा रहा है।इधर रविवार देर रात 18 से अधिक हाथियों के झुंड ने पीरटांड़ के पालगंज पंचायत के सलगाटांड़ ,नीमाबेड़ा,चिलगा के मसनु टांड़ में जमकर उत्पात मचाया ।इस दौरान हाथियों ने 8 घरों को ध्वस्त किया।साथ ही घर मे रखे चावल को भी खा गया।वहीं खेतो में धान ,ओर मकई को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।जहां दुलारी देवी,सोनू लाल किस्कु,रामलाल बास्के,कर्मा हासदा,नुनूलाल, जीवनलाल मरांडी , पायका सोरेन, राज मुन्नी देवी का मकान ध्वस्त किया हैं वहीं घरों में रखे चावल को भी बर्बाद कर दिया।साथ ही साथ मकई के फसल को भी रौंद डाला।इधर शुखदेव सिंह के खेत मे लगे धान को भी बर्बाद कर दिया।फिलहाल हाथियों के कारण ग्रामीण रतजग्गा करने को विवश हैं।विभाग के वन रक्षी सूरज चौधरी, वन रक्षी संजय महतो ने पीड़ित लोगों से मिलकर सरकारी लाभ देने की बात कही।