Type Here to Get Search Results !

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ।

पीरटांड़,संवाददाता।

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज स्थित केवटटोला में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस बाबत वनवासी कल्याण केंद्र के चिकित्सा सहायक नीलकंठ मल्लाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो राजेंद्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया के पूण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा जागरण केंद्र जिला संगठन मंत्री बद्री मल्लाह ने की जबकि संचालन चिकित्सा प्रभारी नीलकंठ मल्लाह ने किया कार्यक्रम में रज्जू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया वही 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त की गई इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि रज्जू भैया एक कुशल संगठक समाज सुधारक व सहज महापुरुष थे । उनके विचारों को अपनाकर ही हम समाज के साथ-साथ राष्ट्र को सबल बना सकते हैं ।  कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा सुरेश साव, लोचन साव, गणेश मल्लाह, शिवशंकर सिंह, शिवशंकर साहू, अर्जून मल्लाह,हरि मल्लाह, कन्हैया कुमार, सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.