जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन जैन समाज के लोगों ने आचार्य विमल सागर महाराज के परम भक्त ज्ञान चंद झांंझरी, की पोती, व कमलेश जैन झांझरी की सुपुत्री श्रृष्ठी जैन को बधाई दिया है । लोगों ने बताया कि श्रृष्टि जैन मुम्बई के आर०एन० पौदार स्कुल से बारहवीं वोर्ड परीक्षा मे 98% नंबर लेकर स्कुल टोप किया है। यह मधुबन वासियों के लिए गर्व की बात है । इस लिए झांझरी परिवार व श्रृष्ठी जैन बधाई के पात्र है।इनकी उज्जवल भविष्य की हम सभी कामना करते है । इस अवसर पर गुरूदेव जैनाचार्य विमल सागर महाराज की प्रतिमा के समक्ष श्रीफल चढाया गया । बधाई देने वालों मे मुख्य रूप से हीरामणी झांझरी, प्रिया झांझरी, मणीष झांझरी, अर्चना झांझरी, अक्षय झांझरी, अवनिता बिरल,सुमन सिन्हा, लाजपत राय जैन,राजकुमार जैन,मनोज जैन,नागेन्द्र सिंह, सतेन्द्र जैन,सुधीर जैन,बिनोद जैन,बाबी जैन,डीम्पल जैन,राजा जैन,पारस जैन,गोलु जैन,मनीष जैन,देवेन्द्र जैन,फरसाराम जोशी,दीपक सिंह, केशव तिवारी, पवन शर्मा,विष्णू कुमार, डां० त्रिपुरारी गीरी,आदि लोगो।