पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंदनाटांड में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्यb विभाग की ओर से चेकअप कर सैंपल लिया गया । एमपीडब्लु नीलमणि पाण्डेय ने बताया कि 100 लोगों का स्वाब लिया गया है जिसे जांच हेतु बाहर भेजा गया है । विभाग के टीम में एमपीडब्लु नीलमणि पाण्डेय के अलावे मुखिया सोमनाथ सिंह,लेब टेक्निशियन, राजेश कुमार, एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल ,शेलेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।