मधुवन थाना मे शनिवार को उतरी छोटानागपुर के डीआईजी ए०बी० होमकपहुंचे , ओर पीछले 09 जुन 2017 को पारसनाथ पर्वत मे झारखंड राज्य सरकार के पुलिस बल एवम सीआरपीएफ के जवानों के द्धारा नक्सलियों को खोजने मे हुए मुढभेड मे डोली मजदूर व दुकानदार का पुलिसकर्मी के गोली लगने से पर्वत पर ही धटना स्थल मे निधन हो गया था।
जिसका धोर विरोध आम जनताओ के द्धारा किया गया था।जिसका जांच के लिए शनिवार को थाना पर पहुंच कर जांच व पूछताछ किया गया।डीआईजी के पूछताछ मे जिला के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा एएसपी दीपक कुमार भी उपस्थित होकर मोतीलाल बास्के की पत्नी पार्वती मुर्मू तथा उनके परिजनो से मिलकर धटना की जानकारी विस्तार पूर्वक लिया।
मौके पर गिरिडीह विधान सभा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे। अनुसंधान कर रहे डीआईजी श्री होमकार ने कहा की कार्रवाही को तेज कर जल्द ही सरकार को रिपोर्ट सौंपी जायगी । त्वरित न्याय के लिए हर संभव प्रयास होगा ।