ओवरटेक करने के चक्कर में बाईक सवार ने व्यक्ति को मारी टक्कर,सिर फटा।
SHIKHAR DARPANTuesday, November 04, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा नदी के पास मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक ने सुधीर बरनवाल नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुधीर बरनवाल को सिर में चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार सुधीर बरनवाल कलवा नदी के पास खड़े थे तभी खोरीमहुआ से मनसाडीह वापस लौट रहे बाइक सवार ने सुधीर बरनवाल को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें तिसरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर जैनेंद्र ने उनका इलाज किया। इधर बाइक सवार ने बताया कि ओवर टेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है, मैं अपनी गलती मानता हूं।