Type Here to Get Search Results !

हिरोडीह चौक पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, चार लोग घायल।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ प्रखंड के हिरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरोडीह चौक में मंगलवार की दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार परिवार कोदम्बरी बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक, जो कथित रूप से नशे की हालत में था, ने नियंत्रण खो दिया और सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जमुआ भेजा।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।घटना में घायल अन्य तीन लोगों का इलाज जमुआ के एक निजी अस्पताल में जारी है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय ग्रामीण सुमन कुमार बर्मा,  मनोज पांडे,  रामकृष्ण बर्मा  ,ने बताया कि हिरोडीह चौक क्षेत्र में तेज रफ्तार व नशे में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.