उपायुक्त ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति विभाग अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANThursday, November 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति विभाग अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित बैठक की। बैठक में उपयुक्त ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एनएफए ग्रीन कार्ड, किरासन, चावल, चीनी, नमक वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत् प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक कर डोर स्टेप डिलीवरी में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की डोर स्टेप डिलीवरी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।