राज्यभर से पहुंचे सहायक अध्यापक गिरिडीह, मंत्री सुदिव्य सोनू के आवास घेराव से पहले ही पुलिस ने की कार्रवाई।
SHIKHAR DARPANWednesday, November 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सहायक शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर बुधवार को गिरिडीह में स्थिति तनावपूर्ण रही। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित निजी आवास के घेराव की योजना बना रहे राज्यभर के सहायक अध्यापक आंदोलन शुरू करने से पहले ही पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिए गए।सुबह से ही मंत्री आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तीन सौ से अधिक जवानों की तैनाती के साथ सदर एसडीएम, एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो खुद मौके पर मौजूद रहे।पुलिस ने एहतियातन मंत्री आवास जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग कर दी थी। किसी भी संभावित प्रदर्शन को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई। बताया जा रहा है कि कई सहायक अध्यापकों को घेराव स्थल तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में हिरासत में ले लिया गया।
और उन्हें गिरिडीह स्टेडियम में ले जाकर रखा गया — जो बुधवार को एक दिन के लिए अस्थायी जेल कैंप में तब्दील हो गया।करीब पांच सौ से अधिक सहायक अध्यापक पूरे दिन स्टेडियम में डिटेन रहे। वहीं, कुछ शिक्षक जो पुलिस की पकड़ से बच निकले, उन्होंने मंत्री आवास के समीप गुप्त स्थान पर बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।इस दौरान धनबाद से पहुंचे संगठन के नेता छोटन प्रसाद राम ने सरकार और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि। “गिरिडीह में आज जो कुछ हुआ, वह सब मंत्री सुदिव्य सोनू के इशारे पर हुआ है। हम लोग सिर्फ वार्ता करने आए थे, लेकिन हमें गिरफ्तार कर लिया गया। अब अगर सरकार ने बात नहीं की, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।”पुलिस प्रशासन की तत्परता से किसी बड़े टकराव की स्थिति नहीं बनी, लेकिन गिरिडीह शहर में पूरे दिन तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।सूत्रों के अनुसार, सहायक अध्यापक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।