Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त ने पालगंज स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता। 

गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड पालगंज स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय के संचालन, रखरखाव, शैक्षणिक व्यवस्था, कक्षाओ की स्थिति, बच्चों की संख्या, पढ़ाई की गुणवत्ता, पानी की सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता, शौचालय, बाउंड्री वॉल, विद्युत, कैंपस में स्थित ट्रांसफार्मर की वस्तुस्थिति, बच्चों के सेशन की जानकारी, प्लेयिंग एरिया आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एकलव्य आवासीय विद्यालय व छात्रावास के कलाकल्प करने की बात कहीं। जिसके तहत कैम्पस के पूरे परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में एक गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने बच्चों के पठन-पाठन, भोजन, यूनिफॉर्म, क्लास में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय आदि के संबंध में सुधारात्मक व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वार्डन से बच्चों के रहने, खाने-पीने, यूनिफॉर्म आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मांझीडीह के संचालन एवं रखरखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने पूरे कैम्पस परिसर का अवलोकन कर विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया तथा विद्यालय के सौंदर्यीकरण, पूरे परिसर में साफ-सफाई, पौधारोपण आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शौचालय, पेयजल की स्थिति, साफ-सफाई, बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास के संचालन, कंप्यूटर कक्ष, रसोई घर, सीआरसी भवन आदि को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। वहीं आगे उपायुक्त ने प्लस टू उच्च विद्यालय, पीरटांड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से उनके पढ़ाई की जानकारी प्राप्त की, विज्ञान, गणित, इतिहास आदि विषयों के संबंध में बच्चों से सवाल किए और बच्चों के प्रश्न के जबाव दिए।

आगे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीयकृत अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य को छात्राओं को ठंडे के कपड़ों, ब्लेजर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भोजन की गुणवत्ता, भंडार घर, परिसर की साफ-सफाई, प्लेयिंग एरिया, पौधारोपण आदि के निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को बच्चों को नियमित फिजिकल टेस्ट (पीटी) कराने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने बच्चों को अनुशासन, नियमित व्यायाम, रूटीन वर्क समेत कई मार्गदर्शन दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी सुविधाएं छात्राओं को उपलब्ध कराई जानी हैं, उन्हें किसी प्रकार की कमी के बिना मुहैया कराई जाय। ताकि विद्यार्थियों को शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ आवश्यक सहूलियतें भी मिल सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.