सहायक शिक्षकों के आंदोलन को लेकर प्रशासन सतर्क, मंत्री सुदिव्य सोनू के आवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम।
SHIKHAR DARPANWednesday, November 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड के सहायक शिक्षकों द्वारा स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा के बाद गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आंदोलन से पहले ही नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित आवास के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सहायक शिक्षक मंत्री के आवास का घेराव करने की योजना बना चुके हैं। संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम कर दिए हैं।
जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक लंबे समय से अपने सेवाओं के स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर सरकार से नाराज़ हैं और आंदोलन के ज़रिए सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं।