Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त ने JSLPS अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता। 

समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (JSLPS) अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, पलाश मार्ट सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण की समीक्षा के क्रम में मुद्रा लोन के आवेदनों को तीव्र गति से आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को जानकारी लेते हुए डीपीएम को निर्देश किया गया कि जिले में संचालित सभी पलाश मार्ट को एक्टिव अवस्था में रखा जाय।

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी योजनाओं को तेज़ी से लागू कर अधिकतम लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने LOKOS पोर्टल पर डाटा एंट्री शीघ्र पूर्ण करने और प्रत्येक पंचायत में एक-एक उद्यम स्थापित करने की योजना बनाने को कहा। उन्होंने दीदी का ढाबा, दीदी की दुकान, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया, बागवानी सखी, लखपति किसान और पशुपालन आधारित योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही MKSP, वन धन विकास केंद्र, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान एवं DDU-GKY की जानकारी समुदाय तक पहुँचाने पर बल दिया। इसके अलावा जिले में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित कर महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके अलावा सभी विभागों के सहयोग से जमीनी स्तर पर लखपति किसानों हेतु संचालित सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देश दिया गया और योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए भी संसूचित किया गया। बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.