Type Here to Get Search Results !

झरदाग गांव में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार की चार बच्चियां तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम।

हजारीबाग,शिखर दर्पण संवाददाता।

कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां घर के पास बने तालाब में डूबकर असमय काल के गाल में समा गईं। बताया गया कि छठ महापर्व संपन्न होने के बाद सभी बच्चियां तालाब के किनारे खेलने गई थीं। खेलते-खेलते एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीनों भी पानी में उतर गईं, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों की मौत हो गई।घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों की पहचान रिंकी कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी और पूजा कुमारी के रूप में हुई है।

ये सभी सगी बहनें थीं।परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार हर वर्ष छठ पर्व बड़े उत्साह से मनाता था, लेकिन इस बार खुशियां मातम में बदल गईं। गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है और हर आंख नम है।घटना की जानकारी मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया।अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है और आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को तालाब या गहरे पानी के पास खेलने से रोकें, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।पूरे झरदाग गांव में मातम का माहौल है और इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.