स्थानीय विधायक जयराम महतो ने गुरूवार को विभिन्न पंचायतों में योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन नारियल फोड़ कर व फीता काट कर किया।इन सभी स्थानों पर विधायक के साथ जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो सहित उस क्षेत्र के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।विधायक ने डुमरी पंचायत के हेठटोला में भोला महतो के घर से कस्तूरबा विद्यालय के पुलिया तक 300 फीट नाली निर्माण,चेगड़ो पंचायत अंतर्गत रविदास टोला के सामने सामुदायिक भवन का निर्माण चैनपुर पंचायत के चूरामन महतो के घर से बजरंग बली
रविदास टोला तक 500 फीट पीसीसी निर्माण,छछंदो पंचायत के तरडाका मांझीथान के सामने चबूतरा निर्माण,टोला बिरहोर गढ़ा में इमली पेड़ मांझी थान से सुरेश सोरेन के घर तक 600 फीट पीसीसी पथ निर्माण एवं अतकी पंचायत के टोला लुकैया में चेतलाल महतो के घर से लेकर बजरंग बली मंदिर तक 700 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने में जूटे हुए हैं।