Type Here to Get Search Results !

जमुआ थाना कांड संख्या 164/2023 के प्राथमिक अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जमुआ थाना कांड संख्या 164/2023, धारा 302, 201, 506 एवं 34 भारतीय दंड संहिता से संबंधित हत्या के मामले में नामजद प्राथमिक अभियुक्त नेवल उर्फ नेपाल भोगता, पिता चोढी भोगता, निवासी ग्राम करमाटांड़, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला पिछले वर्ष हुए एक गंभीर हत्या कांड से जुड़ा है। इस घटना के बाद से ही पुलिस अभियुक्त की तलाश में लगातार जुटी हुई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने, धमकी देने और सामूहिक अपराध में संलिप्तता जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से की गई प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया कि इस कांड से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश अब भी जारी है। इस कार्रवाई से जमुआ थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।स्थानीय लोगों ने जमुआ पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.