बराकर नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबकर हुई मौत।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 14, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक जमुआ थाना क्षेत्र के चंदन यादव (पिता – वियन यादव) था, जो वर्तमान में गिरिडीह के पटेल नगर में अपने परिवार के साथ रहता था।
बताया जाता है कि वह बराकर नदी में नहाने आया था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार सदलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।