+2 हाई स्कूल गिरिडीह में, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस को लेकर चर्चा किया गया।
SHIKHAR DARPANMonday, October 13, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
आज +2 हाई स्कूल गिरिडीह में, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस को लेकर चर्चा किया गया। जिसमे सदर हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ. फ़ज़ल अहमद के द्वारा कक्षा 9वी से लेके 12वी तक की बच्चियों को मानसिक स्वास्थ के बारे में बताया गया। डॉक्टर के द्वारा बताया गया पढ़ाई का सही तरीका क्या है और अगर सही तरीका नहीं अपनाया तो कैसे पढ़ाई के दौरान सरदर्द शुरू हो जाता है और साथ मोबाइल के आदत से कैसे बचाव हो सकता है। समस्या होने से खुद को अकेले न करना, तुरंत शिक्षक या परिवारों के सदस्य से सहयोग लेना ज़रूरी है ये भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, जिला समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण ईकाय से कर्मीगण उपस्थित रहे।