प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के सुअवसर पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 17, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के सुअवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी भाग में बाबा दुखहरण नाथ मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,उप महापौर प्रकाश शेठ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव शामिल हुए एंव परीसर में साफ सफाई किए। इस दौरान नेताओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही स्वछ और सशक्त भारत का निर्माण संभव है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को गति देते हुए हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ, आत्मनिर्भर भारत, घर - घर स्वदेशी और समृद्ध भारत दे। कहा कि स्वच्छता के बिना कोई भी देश विकास की बुलंदियों को छु नहीं सकता है।
स्वच्छ भारत को हमारी मंजिल बना कर हमें स्वच्छता के साथ देश के हर नागरिक को गौरवान्वित करना है।आइए हम सब संकल्प ले कि अपने घर,गली मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं आकर्षक बनायेंगे और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर लोगो ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी और प्रभु श्री राम से प्रार्थना किया कि नरेंद्र मोदी सदा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और इसी प्रकार देश सेवा में निरंतर अग्रसर रहकर भारत को विश्वगुरु बनाने के अपने संकल्प को साकार करें।मौके पर कार्यक्रम के संयोजक संजीत सिंह पप्पु, सह संयोजक संगीता सेठ, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अमर सिंहा, सुभाष सिंहा, प्रदीप राय, अनूप सिंहा, दीपक पंडित, राजेश जायसवाल, सीताराम मरीक सहित पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।