छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, आयोजित हुई शोक सभा।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 06, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर खुखरा स्थित छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।सभा में शिक्षकों ने शिबू सोरेन के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघर्ष ही जीवन का असली परिचायक होता है।
गुरुजी ने अपने जीवन में जिस प्रकार शोषितों, वंचितों और आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र भावुक नजर आए। सबने बारी-बारी से उनके योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया। शिक्षकों ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड को एक नई पहचान दिलाई। वे न केवल एक जननेता थे, बल्कि एक युग थे, जिनकी यादें हमेशा झारखंडवासियों के दिलों में जीवित रहेंगी।